Subscribe Us

header ads

वरिष्ठ नागरिक सेवा केंद्र उद्घाटन समारोह


 


 


पलवल (इण्डिया गैप्स टुडे)। आज की इस भाग-दौड़ भरी जिंदगी में अपना कैरियर व भविष्य बनाने के उद्देश्य से ज्यादातर युवक अपना देश छोड़कर विदेशों में चले जाते हैं या हते हैं। ऐसे में कई बार घर के वरिष्ठ लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अतः इस बदलाव के बीच हमारे मन में विचार आया क्यों न इन वरिष्ठ लोगों के लिए एक ऐसा स्थान बनाया जाए जहां पर रहकर इन्हें किसी भी प्रकार की शारीरिक, मानसिक व घरेलू कमी का एहसास ना हो। इस उद्देश्य पर विचार करके श्री आनंद भिक्ष एवं मां संतोष जी भिक्ष आंचल दाया के समक्ष विचार रखा तो उन्होंने भी इस बात को सहर्ष स्वीकार कर लिया। यह तो हम सभी जानते हैं कि वृद्धावस्था में स्वयं के ताने-बाने में इंसान फंसने लगता है। अवसान पर जाने के पूर्व ही उसे अवसाद घेरने लगते हैं। तब उसे कोई राह नहीं दिखाई देती जो उसके लिए यह रोशनी का सबब बन सके और दर्द को सुकून का एहसास में बदल सके। अपनों के लिए सभी जीते हैं लेकिन परहित में सेवाभाव की दृष्टि से जीकर देखे, जो समाज से वंचित है, निराश्रित, किशोरअसहाय व बेसहारा लोग हैं यदि उनके चेहरे पर हंसी मुस्कुराहट ला सके तो यह प्रयास सार्थक होगा। इस उद्देश्य से प्रेम और भाईचारे के सहारे एक संगठन 'आंचल छाया ओल्ड एज होम व वरिष्ठ नागरिक सेवा केंद्र ग्राम बघोला, पलवल, दिल्ली मथुरा रोड, हरियाणा में स्थापित किया किया गया है। जिसके संस्थापक परम पूज्य श्री आनंद भिक्षु एवं मां संतोष जी व श्रीराम निवास झंवर जी अध्यक्ष व श्री मोहन लाल तंवर, बसंल बागड़, श्री गौरीशंकर अग्रवाल व श्री संतोष कुमार मंगला उपाध्यक्ष व योगाचार्य श्री राजकुमार शर्मा, महासचिव श्री अरूण गुप्ता संयोजक व श्री रवि दत्त गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्री नारायण झंवर, श्री नंद किशोर, श्री जे.पी. अग्रवाल, मुख्य सलाहकार व श्री जे.पी. शर्मा को प्रबंधक का कार्यभार सौंपा। दिनांक 8 सितंबर 2019 को इसका उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। प्रातः 10:00 बजे 41 बच्चों द्वारा वैदिक मंत्रों द्वारा सरस्वती वाचन गुरुकुल के बच्चों द्वारा संस्कृति में किया गया। उसके बाद द्वीप महासभाप्रजवलन आगंतुक मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया। अतिथियों का गुप्ता स्वागत एवं सम्मान माला व ट्रॉफी फेडरेशनदेकर तथा पटके पहनाकर किया डीपीवीएसगया। सम्बोधन श्री आनंद भिझु जी किसान ने किया। इस अवसर पर श्री अशोक वर्गों सोमानी उपसभापति उत्तरांचल आंध्र लियाप्रदेश महेश्वरी महासभा, श्री एस. एन. चांडक अध्यक्ष दिल्ली प्रदेश धन्यवाद महेश्वरी संगठन, श्री चंद्र प्रकाश व्यवस्था कौशिक राष्ट्रीय अध्यक्ष हिंदू महासभा, श्री संजय मित्तल अध्यक्ष चांदी वर्क एसोसिएशन, श्री बाबूराम गुप्ता महामंत्री इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन, श्री सुनील गर्ग अध्यक्ष डीपीवीएस, श्री आनंद पंडित अध्यक्ष किसान मोर्चा व समाज के विभिन्न वर्गों के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। अंत में श्री राम निवास झंवर जी ने आगंतुक सभी मेहमानों का धन्यवाद किया। भोजन प्रसाद की व्यवस्था को सभी ने सराहा। - रामनिवास गुप्ता


Post a Comment

0 Comments