बुराड़ी में एक दौरे के दौरान दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने जन सभा को सम्बोधित करते हये कहा कि जो कालोनियां अभी तक नियमित नहीं हो पाई हैं। उन्हें चुनाव से पूर्व नियमित कर दिया जायेगा। इस अवसर पर लोगों ने बताया कि दिल्ला जल बाड का जा पाना टैंकर के माध्यम से भी आता है वह भी काफी गंदा है। इस कारण लोगों को आर.आ. का पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है। बिजली क माटर नहा लगाय समस्याओं को सुनकर श्री तिवारी ने लोगों को आश्वस्त किया कि, जल्द ही इस विषय का जाच कराई जायेगी। - सोनू पण्डित
0 Comments