Subscribe Us

header ads

नवम श्री गणेश उत्सव 2019 की रही धूम


 


 


 


दिल्ली। 02 सितंबर सोमवार को समस्त गणपति परिवार रूपनगर की ओर से नवम श्री गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया। प्रातः 9:00 बजे से कामेश्वरी रूपनगर फायर स्टेशन में गणेश भगवान की शोभा यात्रा उत्सव स्थल तक आई। सभी भक्तों ने नृत्य व ढोल बजाकर उसमें हिस्सा लिया। गणेश जी को सिंहासन पर विराजमान करके उनके दर्शन मेंआरती का आयोजन किया गया। दोपहर 300 बजे से महिला संगीत का आयोजन किया गया। शाम को सुंदरकांड का भव्य आयोजन किया गया। सुंदरकांड पाठ का पाठ अंशु गुप्ता द्वारा किया गया। सभी भक्तों ने पूर्ण रुप से ध्यान मग्न होकर श्री हनुमान जी का ध्यान किया, हनुमान चालीसा का पाठ व भजन वंदना को गाया। सभी गणपति परिवार के पारिवारिकजन व समस्त मित्रों ने इस समारोह में सम्मिलित होकर उत्सव का आनंद लेते हुए भगवान विघ्नहर्ता की असीम अनुकम्पा का आशीर्वाद लियाइस समारोह में मॉडल टाउन दिन विधानसभा के विधायक श्री अखिलेश पति त्रिपाठी, केशवपुरम जोन के चेयरमैन श्री जोगीराम जैन, सरिल अग्रवाल, रमेश अग्रवाल स्वाति सचदेवा, डॉ राममोहन गर्ग, श्री टोनी शिल्पा शर्मा, श्री अजय बागड़िया सभी ने हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। रूपनगर आरडब्ल्यूए के प्रधान श्री गुलशन तनेजा, उप प्रधान रामनिवास गुप्ता, महामंत्री श्री विशाल गोयल, मंत्री विकी मल्होत्रा कियाकार्यकारिणी सदस्य शशांक अग्रवाल, अनिल शर्मा, विनोद तनेजा, अंशु गुप्ता, देवेंद्र सहरावत, राजेश गुप्ता, अल्का कौल, सोनू मित्तल, मयंक सक्सेना, संजय गुप्ता, राजेश गोयल, विनोद जैन, राकेश गुप्ता, नितिन जैन, दीपू विसर्जन शर्मा व सभी रूप नगर निवासी मंत्रमुग्ध होकर व तन्मयता से मनमोहक दर्शन कर अत्यंत प्रफुल्लित हुए। अगले दिन प्रातः भगवान श्री सत्यनारायण की कथा का आयोजन किया गया। गीतांजलि शर्मा, रितु गोयल, शशि जैन, अर्चना मल्होत्रा, शिल्पी जैन, मीनू गुप्ता, पूनम गुप्ता, मंजू सहरावत, शिल्पा तनेजा, रुचि गुप्ता, मंजू गोयल, गीता जैन, टीना अग्रवाल, बरखा गोयल सभी महिलाओं ने भगवान गजानन का आशीर्वाद प्राप्त कियादोपहर को भंडारे का आयोजन किया गया। सभी ने श्रद्धापूर्वक प्रसाद ग्रहण किया। सभी ने 4:30 बजे श्री गणपति जी को बड़ी श्रद्धा भावना से पूरे ब्लॉक में घुमाते हुए, ढोल नगाड़ों के साथ नाचते-गाते, जय-जयकार करते हुए, अगले वर्ष का निमंत्रण देते हुए पार्क में गणेश प्रतिमा को जल में विसर्जन करते हुए उन्हें विदा किया। ___- रामनिवास गुप्ता


Post a Comment

0 Comments