Subscribe Us

header ads

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष का चोरी हुआ फोन 8 घंटे में बरामद

 

 

नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का सोमवार की शाम को फोन चोरी हो गया। हालांकि सूचना मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस ने महज 8 घंटे के भीतर आरोपित को गिरफ्तार कर फोन बरामद कर लिया है। मंगलवार को यह फोन मालीवाल को वापस कर दिया गया। . स्वाति मालीवाल के अनुसार सोमवार की शाम को पहाड़गंज में १९ वह एक बुजुर्ग महिला की मदद करने के लिए गई थी। उसी समय उनका फोन चोरी हो गया। इस पर उन्होंने - तत्काल पुलिस को सूचना दी। एसीपी ऑपरेशन नरेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सोमवार की रात में ही आरोपी को गिरफ्तार कर मोबाइल बरामद कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान पहाड़गंज निवासी रोहन उर्फ विनोद के रूप में हुई है। चोरी किए गए फोन को सर्विलांस पर रखा गया था जिससे फोन की लोकेशन का पता चला और आरोपित को दबोच लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया स्वाति मालीवाल पहाड़गंज आई हुई थी तो उनकी जेब से उसने फोन चुरा लिया थाफिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी का कोई अपराधिक रिकॉर्ड है या नहीं। - सोन

Post a Comment

0 Comments