अब होगा तांडव
इण्डिया गैप्स टुडे न्यूज़ | तांडव वेब सीरीज ने आजकल पूरे देश में तांडव मचा रखा है | यह वेब सीरीज आप amazon prime पर देख सकते है | इस web series में राजनीति के दाव -पेच को दिखाया गया है जो आम जनता को नज़र नहीं आते है |
tandav स्टार cast
इस webseries में सैफ अली खान (Saif Ali Khan), डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia), और सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) जैसे बड़े सितारे है |
आरोप क्या है ?
इस series पर आरोप है कि series में दिखाये गये कुछ सीन्स में हिंदुओ की आस्था पर प्रहार करके हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान किया गया है | इसी वजह से इस सीरीज को बैन करने की मांग हो रही है | कई शहरों में अभिनेताओ के पुतले फूके जा रहे है लोगों द्वारा इस series के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करा दी गई है |
क्या है मामला ?
इस सीरीज के एक सीन में दिखाया गया है कि बॉलीवुड एक्टर मोहम्मद जीशान अयूब (Mohammed Zeeshan Ayyub) रंगमंच पर भगवान शिव के किरदार कर रहे हैं. इसी बीच एक और शख्स मंच पर जाता है और यूनिवर्सिटी के छात्रों को संबोधित करते हुए कहता हैं कि आखिर आपको किससे आजादी (Azadi) चाहिए | उनके मंच पर आते ही एक मंच संचालक कहता है, 'नारायण-नारायण. प्रभु कुछ कीजिए. रामजी के फॉलोअर्स लगातार सोशल मीडिया (Social Media) पर बढ़ते ही जा रहे हैं. मुझे लगता है कि हमें भी कुछ नई स्ट्रेटेजी बना ही लेनी चाहिए' | इस पर शिव के रूप में नजर आ रहे जीशान अय्यूब कहते हैं, 'क्या करूं मैं तस्वीर बदल दूं क्या ?' इस पर मंच संचालक कहता है कि भोलेनाथ आप तो बहुत ही भोले हैं.। इस सीन की वजह से विवाद है
अली अब्बास ने मांगी माफी
सीरीज (Tandav) के निर्देशक अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) ने लोगों से बिना शर्त माफी मांग ली है | इसके साथ ही उन्होंने मंगलवार को बयान जारी कर विवादित सीन हटाने की बात भी कही है लेकिन यह मामला बढ़ता ही जा रहा है |
निष्कर्ष
हमारा मानना यह है की ऐसे धार्मिक सीन क्यों movies या webseries में डाले जाते है जिससे किसी भी धर्म या भगवानों का अपमान हो और फिर विवाद होने पर यह सफाई दी जाती है कि हमारी किसी की आस्था पर चोट करना नहीं है इसके साथ ही वेब सीरीज में किसी भी प्रकार की अश्लीलता व गाली - गलौच को मान्यता नहीं देनी चाहिए | क्या आप मेरी बात से सहमत है ?
0 Comments